Scholarship

(केंद्रीय मेघावी छात्रवृत्ति योजना)


Click here to View


(अल्पसंख्यक समुदाय हेतु केंद्रीय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति)


Click here to View


(एनएमडीसी लिमिटेड,किरंदुल द्वारा संचालित " एनएमडीसी-शिक्षा सहयोग योजना") 


" एनएमडीसी-शिक्षा सहयोग योजना" हेतु अर्हता निम्नलिखित है :-


(1) विद्यार्थी बस्तर संभाग का मूल निवासी हो.

(2) विद्यार्थी अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का हो.

(3) विद्यार्थी की पारिवारिक आय 72000/- रूपये वार्षिक से अधिक न हो.

(4) विद्यार्थी पिछली कक्षा में अनिवार्यतः उत्तीर्ण हो.


" एनएमडीसी-शिक्षा सहयोग योजना" हेतु आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज (अभिप्रमाणित) संलग्न करें :-


(1) आधार कार्ड की छायाप्रति.

(2) तहसीलदार या उच्चाधिकारी द्वारा जारी जाति,मूल निवास एवं आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति.

(3) अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की मार्कशीट की छायाप्रति.

(4) बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक के प्रथम पेज की स्पष्ट छायाप्रति जिस पर विद्यार्थी का फोटो एवं खाता संख्या अंकित हो.

(5) प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित आवेदन.

(6) यदि किन्ही कारणों से किसी वर्ष पढ़ाई में गैप किया हो तो गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर गैप प्रमाण पत्र.




टीप :

(1) आवेदन पत्र का प्रारूप एनएमडीसी द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया जाता है.

(2) एनएमडीसी द्वारा इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 महीने हेतु प्रतिमाह 500/- की दर से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है.

(3) पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र डाक द्वारा - कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक (नै.सा.दा.) बी.आई.ओ.एम.,किरंदुल कॉम्प्लेक्स, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़,पिन कोड-494558 को प्रेषित करना है.



(राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना) 


दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना हेतु अर्हता निम्नलिखित है :-


(1) 40 % या उस से अधिक के दिव्यांगजन .

(2) आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी हो.

(3) अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण हो.

(4) पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पालक/अभिभावक या आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय 250000/- हो.


दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज (स्वयं सत्यापित) संलग्न करें :-


(1) प्रवेश शुल्क रशीद की छायाप्रति (शासकीय,अशासकीय एवं जनभागीदारी शुल्क रशीद).

(2) मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निशक्तता प्रमाण पत्र.

(3) आधार कार्ड की छायाप्रति.

(4) स्वयं के बैंक खाता की छायाप्रति.

(5) बैंक खाता चालू होने एवं आधार से लिंक होने का बैंक द्वारा प्रमाणन.

(6) जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति.

(7) वर्तमान का मूल आय प्रमाण पत्र.

(8) अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंक सूची की छायाप्रति.

(9) 10वीं कक्षा की अंक सूची की छायाप्रति.


अधिक जानकारी हेतु https://sw.cg.gov.in/disabilities-scholarship-scheme का अवलोकन करें.

टीप : आवेदन पत्र छात्रवृत्ति लिपिक के पास निःशुल्क उपलब्ध है.