Scholarship

POST MATRIC SCHOLARSHIP

      //अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति//


आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इच्छुक पात्र विद्याथियों को वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/  पर ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित अंतिम तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय के छात्रवृत्ति लिपिक के पास जमा करना अनिवार्य है.

छात्रवृत्ति हेतु पात्रता :-

1. विद्यार्थी को अनुसूचित जाति, जनजाति  एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का होना अनिवार्य है.
2. 
अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय रू.100000/- होनी चाहिए.
3. अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थी के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय रू. 250000/- होनी चाहिए.
    

वांछनीय दस्तावेज :-

(1)        ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी.
(2)        लोक सेवा केंद्र द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छात्रवृत्ति.
(3)        आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(4)        लोक सेवा केंद्र द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(5)        लोक सेवा केंद्र द्वारा जारी आय प्रमाण की मूल (ओरिजिनल) प्रति. 
(6)        10वीं की अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(7)        अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(8)        स्वयं के बैंक पासबुक की स्वयं सत्यापित छायाप्रति, जिसमे आवेदक की फोटो चस्पा हो, आधार से लिंक होने एवं खाता चालू/सक्रिय (Active) होने का प्रमाणन हो.
(9)        प्रवेश शुल्क रसीद की सत्यापित छायाप्रति (शासकीय,शासनेत्तर एवं जनभागीदारी शुल्क रसीद).
(10)      एक नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो.


टीप :
(1)         छात्रवृत्ति आवेदन जमा करते समय वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन हेतु अपने साथ अवश्य रखें, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
(2)         छात्रवृत्ति आवेदन जमा करते समय विद्यार्थी का उपस्थित होना अनिवार्य है. किसी और के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.