Prize winners in CATC Camp Kanker.
महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा दिनांक : 02-10-2022 को गाँधी जयंती के अवसर पर महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर गाँधी जी को स्मरण किया गया.
एनसीसी कैडेट्स ने इस अवसर पर गांधीजी द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में किये गये योगदान के बारे में अपने-अपने विचार रखे.
76वें स्वतंत्रता दिवस🇮🇳 के अवसर पर प्राचार्य डॉ. के. के. मरकाम द्वारा ध्वजारोहण एवं एनसीसी इकाई द्वारा मार्चपास्ट किया गया.इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी शहीद मुरलीधर सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
महाविद्यालय में दिनांक : 12-08-2022 को विद्यार्थियों द्वारा पेड़ों को "रक्षा सूत्र" बाँध कर पेड़ों की रक्षा/संरक्षण हेतु शपथ लिया गया.
एनसीसी इकाई द्वारा दिनांक : 12-08-2022 को "हर घर तिरंगा अभियान" अंतर्गत महाविद्यालय से चारामा बस स्टैंड तक जन-जागरूकता रैली निकाली गई
रेन डे (Rain Day) : 29-07-22 के अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा रैली व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से "Catch the Rain" थीम पर ग्राम :जैसाकर्रा में आम जनमानस को वर्षा के जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया .
[(साभार 🙏: नई दुनिया, हरिभूमि, पत्रिका. प्रकाशन दिनांक : 30-07-2022)नवभारत : 31-07-2022]
रेन डे (Rain Day) : 29-07-22 के अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा रैली व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से "Catch the Rain" थीम पर ग्राम : जैसाकर्रा में आम जनमानस को वर्षा के जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया .
कारगिल विजय दिवस : 26-07-22 पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम (परिचर्चा, पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान) का आयोजन.
(साभार 🙏: हरिभूमि, नवभारत, जनधारा, नई दुनिया, पत्रिका . प्रकाशन दिनांक : 27-07-22)
"बेस्ट कैडेट पुरस्कार"
(साभार 🙏: नई दुनिया. प्रकाशन दिनांक : 07-07-2022)
#NCC_Govt_College_Charama
यशवंत दास महंत (बीएससी-भाग तीन) को NCC 08 CG Company (Independant), Kanker की तरफ से दिनांक : 06-07-2022 को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र और एक हजार रुपये नगद प्रदान किया गया. पुरस्कार देने हेतु 08 CG Company, Kanker के श्री राजीव कुमार (हवलदार) उपस्थित थे.
महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस (03-07-2022) के अवसर पर दिनांक:05-07-2022 को जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत सर्वप्रथम परिचर्चा आयोजित की गई और इसके पश्चात फ्लायर (Flyers) हाँथों में ले कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने हेतु नारा लगाया गया.
[(साभार 🙏: नई दुनिया, हरिभूमि, नवभारत, पत्रिका . प्रकाशन दिनांक : 06-07-22)जनधारा समाचार :07-07-22]
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस : 2022
(साभार 🙏: नई दुनिया, जनधारा. प्रकाशन दिनांक : 22-06-2022)
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस : 2022 के अवसर पर दिनांक : 21-06-2022 को अधिकारी, कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रातः 06.45 से योगाभ्यास किया गया .