यशवंत दास महंत (बीएससी-भाग तीन) को NCC 08 CG Company (Independant), Kanker की तरफ से दिनांक : 06-07-2022 को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र और एक हजार रुपये नगद प्रदान किया गया. पुरस्कार देने हेतु 08 CG Company, Kanker के श्री राजीव कुमार (हवलदार) उपस्थित थे.