English

24-JULY-2024   शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र : 2023-24 हेतु पूरक परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित.       23-JULY-2024   बीएससी(विज्ञान/गणित)-प्रथम सेमेस्टर एवं बीकॉम-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक : 23-07-24 से 25-07-24 तक मुक्त प्रवेश दिया जायेगा.       20-JULY-2024   बीए-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सम्बंधित विषय समूह/ग्रुप/जाति और महिला संवर्ग में रिक्त सीटों के विरुद्ध आरक्षण नियमों का पालन करते हुए शासन द्वारा निर्धारित अहर्ता पूर्ण करने की स्थिति में दिनाँक : 23-07-24 से 25-07-24 तक मुक्त प्रवेश दिया जायेगा. टीप : रिक्त सीटों से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहने पर गुणानुक्रम/मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.सूची तत्काल प्रातः 11.00 बजे तैयार किया जायेगा.अतः निर्धारित तिथियों पर निर्धारित समय के पूर्व उपस्थिति सुनिश्चित करें.       15-JULY-2024   शैक्षणिक सत्र : 2024-25, कक्षा : बीएससी (विज्ञान/गणित)-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रथम एवं द्वितीय अस्थायी प्रवेश/मेरिट सूची के विद्यार्थियों को अंतिम अवसर.       15-JULY-2024   शैक्षणिक सत्र : 2024-25, कक्षा : बीए-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रथम एवं द्वितीय अस्थायी प्रवेश/मेरिट सूची के विद्यार्थियों को अंतिम अवसर      
           The Department of English in Govt. Shaheed Gendsingh College, Charama was  established in 1989. Graduation level classes (B.Sc., B.Com and B.A.) are being conducted in English Department. The main aim of the English department is to develop language Skill.
        The department of English has been extending greater contribution to the college in the area of English Language learning initiative with latest & simple teaching methodologies and other student-centered learning activities for the over-all development of the learners.