🙏💐शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम 💐🙏
26-01-22 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 8 CG (I) Coy NCC Kanker के निर्देशानुसार "शहीदों को शत-शत नमन कार्यक्रम" के अंतर्गत महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र शहीद गणेश राम कुंजाम (बिहार रेजिमेंट) के गृह ग्राम जा कर शहीद को नमन और उनके माता-पिता का श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मान किया गया . इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के. के.मरकाम, श्री रवींद्र सिंह चंद्रवंशी(सहायक प्राध्यापक), श्री डोमेश केमरो (सहायक प्राध्यापक), श्री हितेंद्र बोरकर (प्रयोगशाला तकनीशियन), श्री धर्मेंद्र सिन्हा(कम्प्यूटर ऑपरेटर), ग्राम गिधाली के सरपंच,पंच, स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.