आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक : 24-11-2021 को "करियर मार्गदर्शन व्याख्यानमाला" का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल ठाकुर (पुलिस अधीक्षक, धमतरी)थे.
विशिष्ट अतिथि :-
(1) सुश्री प्राची ठाकुर (सीजी पीएससी-2020 में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित)
(2) श्री दिनेश सिन्हा (डीएसपी(यो./प्र.), पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर)
(3) श्री चन्द्रहास सिन्हा (सीजी पीएससी-2020 में डीएसपी पद पर चयनित)
(4) श्री रामानंद कुंजाम (जिला कोषालय अधिकारी, कांकेर)
अध्यक्षता : डॉ. के. के. मरकाम (प्राचार्य/संरक्षक)