अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट : 2021 पर वर्चुअल (गूगल मीट)परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें इस महाविद्यालय के बीए-भाग एक/दो/तीन के विद्यार्थियों के अतिरिक्त शासकीय लाल कालिंद सिंह महाविद्यालय, अंतागढ़. जिला -कांकेर (छग) के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए.