Cyber Crime and Cyber Security : Capacity Building Workshop

अर्थशास्त्र विभाग और पुलिस थाना,  चारामा के तत्वाधान में दिनांक : 06-03-2023 को "साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा" विषय पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. 
कार्यशाला का आयोजन साइबर अपराध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों के संदर्भ में केंद्रित था. 

कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. के. के. मरकाम, श्री एम.एल. नेताम (सहायक प्राध्यापक), श्री रवींद्र सिंह चंद्रवंशी (सहायक प्राध्यापक), श्री डोमेश केमरो (सहायक प्राध्यापक), डॉ. विशाल वार्ष्णेय (सहायक प्राध्यापक),  श्री नितिन तिवारी (थाना प्रभारी, पुलिस थाना, चारामा), श्री महेंद्र नायक (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) आदि उपस्थित थे. 

Cyber Crime and Cyber Security : Capacity Building Workshop
Date: 06-03-2023