’’अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण’’
दिनांक: 13 फरवरी, 2023 को शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा के बीए अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य डाॅ. के. के. मरकाम के मार्गदर्शन में तथा अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में आदर्श गौठान सराधुनवागाँव (चारामा) का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई । कांकेर जिले के सराधुनवागाँव गौठान में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के अंतर्गत गोबर पेंट इकाई की स्थापना की गई है। यह ईकाई छत्तीसगढ़ की पहली गोबर पेंट इकाई है।
बीए अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को सतत् विकास, ग्रामीण विकास एवं पशुपालन के महत्व का व्यवहारिक अध्ययन् करवाने आदर्श गौठान एवं महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सराधुनवागाँव का भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में प्राकृतिक गोबर पेन्ट इकाई में गोबर से किस प्रकार प्राकृतिक पेन्ट एवं पुट्टी तैयार किया जाता है, उसको बारीकी से समझा। उल्लेखनीय है कि यह पेंट एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टिीरियल, नाॅन-टाॅक्सिक, गंध मुक्त एवं प्रकृति के अनुकूल होता है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी भवनों की पुताई रासायनिक पेंट की जगह गोबर से बने पेंट के उपयोग को अनिवार्य घोषित किया है।
गोबर पेंट इकाई के अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अण्डा उत्पादन इकाई केंद्र, कुक्कुट पालन इकाई का भी भ्रमण किया । अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण की समाप्ति के पश्चात् प्रतिवेदन तैयार कर महाविद्यालय में जमा करना होगा।
शैक्षणिक भ्रमण के समय ग्राम सराधुनवागाँंव के सरपंच रूखम सिंह उइके, गौठान अध्यक्ष सरजू नरेटी, सागर महिला क्लस्टर संगठन सराधुनवागाँव के सदस्य, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र नायक, महाविद्यालय के कर्मचारी नरेश साहू, सोमनाथ साहू एव बीए अर्थशास्त्र के कुल 50 विद्यार्थी उपस्थित थे।