SVEEP Programme : 01-12-22

दिनांक : 01-12-2022 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप कार्यक्रम) अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय, कांकेर के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को Electronic Voting Machine (EVM) एवं Voter Verifiable Paper Audit Trail (VVPAT Machine) के बारे में जानकारी दी गई.

 इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय, कांकेर की तरफ से श्री सुनील कुमार साहू (सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी) शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय, कांकेर,  श्री मुरारी लाल देवांगन (व्याख्याता), शासकीय हाई स्कूल बरदेभाठा, कांकेर एवं महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी श्री डोमेश केमरो (सहायक प्राध्यापक, गणित) उपस्थित थे. 


SVEEP Programme : 01-12-22
Date: 01-12-2022