National Ayurved Day : 23-10-2022

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस :2022
थीम -"हर दिन हर घर आयुर्वेद"
दिनांक : 23-10-2022 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन में औषधीय पौधा रोपित किया गया. 

कैडेट्स ने "हर दिन हर घर आयुर्वेद" पोस्टर के माध्यम से  आयुर्वेद को अंगीकृत करने हेतु जागरूक किया एवं भारत सरकार के वेबसाइट quiz.mygov.in में जा कर "हर दिन हर घर आयुर्वेद ऑनलाइन क्विज" में भाग लिया और प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. मरकाम, रवींद्र सिंह चंद्रवंशी (सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र), धर्मेंद्र सिन्हा (कम्प्यूटर ऑपरेटर), सुधीर साहू (कम्प्यूटर ऑपरेटर) एवं नरेश साहू (माली) उपस्थित थे. 


National Ayurved Day : 23-10-2022
Date: 23-10-2022