Blood and Health Test : 13-10-2022

दिनांक : 13-10-2022 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चारामा के सहयोग से  "रक्त एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया. इस शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी  डॉ आशीष कुमार साहू ,चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष पोटाई,  फार्मासिस्ट विजय कुमार कुंजाम, आरएचओ  जितेंद्र ध्रुव, एमएलटी एस. के. गजेन्द्र, नेहा लोन्हारे, आरएचओ गनराज गावड़े, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के. के. मरकाम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.


Blood and Health Test : 13-10-2022
Date: 13-10-2022