जनभागीदारी समिति बैठक : 18-07-2022

दिनांक : 18-07-2022 को श्री महेंद्र नायक (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में महाविद्यालय के विकास सम्बंधित विभिन्न नीतियों एवं नैक प्रत्यायन पर चर्चा की गई.

बैठक में प्राचार्य एवं पदेन सचिव डॉ. के. के. मरकाम, जेबीएस सदस्य -श्री विनोद साहू, श्री रवि नायक, श्री कमलकांत तारम, श्रीमति नीलू खान, श्रीमति दिव्या कोटवानी, डॉ आयशा कुरैशी, श्री एम एल नेताम एवं श्री रवींद्र सिंह चंद्रवंशी उपस्थित थे.

जनभागीदारी समिति बैठक : 18-07-2022
Date: 18-07-2022