दिनांक : 08-06-2022 को भूतपूर्व विद्यार्थी परिषद (एलुमनाई एसोसिएशन) का "एलुमनाई मीट" कार्यक्रम महाविद्यालय के कक्ष क्र. - 02 में दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया गया. इस अवसर पर भूतपूर्व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के विकास हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया. एलुमनाई मीट में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के के मरकाम, प्रो. एम एल नेताम, प्रो. आयशा कुरैशी, प्रो. दीपिका सोम, प्रो. रवींद्र सिंह चंद्रवंशी, प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. अभिषेक मिश्र, प्रो. डोमेश केमरो, प्रो. महेश कतलाम, प्रो. लुकेश्वरी उइके, प्रो.प्रियंका दौलतानी एवं प्रो विशाल वार्ष्णेय उपस्थित थे.