दिनांक : 26-05-2022 को DGNCCC के निर्देशानुसार 8 (स्वतंत्र कंपनी) NCC Kanker द्वारा "शहीदों को शत-शत नमन" कार्यक्रम के अंतर्गत अमर शहीद सिपाही गणेश राम कुंजाम (16 बिहार रेजिमेंट), के गृहग्राम -गिधाली में उनके माता एवं पिता को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदत्त स्मृति चिन्ह भेंट किया गया...!
इस अवसर पर सूबेदार श्री समीर दत्ता, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. के.के.मरकाम, प्रोफे रवींद्र सिंह चंद्रवंशी, प्रोफे डोमेश केमरो, प्रोफे महेश कतलाम, प्रोफे विशाल वार्ष्णेय, एनसीसी कैडेट एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.