’’एलुमनाई मीट-2023 में महाविद्यालय के विकास पर चर्चा’’
शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा के एलुमनाई एसोसिएशन का एलुमनाई मीट एवं नववर्ष मिलन समारोह दिनांक: 07 जनवरी, 2023 को महाविद्यालय में आयोजित किया गया। एलुमनाई एसोसिएशन भूतपूर्व विद्यार्थियों का परिषद है। महाविद्यालय के विकास में भूतपूर्व विद्यार्थी भी एक महत्वपूर्ण हितधारक होते हैं। महाविद्यालय को वर्तमान परिदृश्य में अकादमिक और गैर-अकादमिक क्षेत्र में और सुदृ़़ढ़ करने भूतपूर्व विद्यार्थियों के सहयोग के विचार से एलुमनाई एसोसिएशन का एलुमनाई मीट एक महत्वपूर्ण आयोजन है।
एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये तथा अपना योगदान देने हेतु संकल्प लिया गया। एलुमनाई मीट में करोनाकाल उपरांत महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति, नैक मूल्यांकन, अधोसंरचना का विकास, खेलकूद गतिविधि, अनुशासन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलू रजक , उपाध्यक्ष कमलकांत तारम, सचिव अनूप वर्मा, सदस्य अनूप यादव, देवेंद्र सिन्हा आदि ने अपने उद्बोधन में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को उत्प्रेरित करते हुए भविष्य निर्माण के लिए महाविद्यालय में उपलब्ध साधनों का अधिक से अधिक उपयोग करने एवं संस्था के विकास में हमेश तत्पर रहने का आह्वान किया। प्राचार्य डाॅ. के. के. मरकाम ने भूतपूर्व विद्यार्थियों को मातृ संस्था के प्रति सदैव कृतज्ञ रहने के लिए कहा। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी के द्वारा भूतपूर्व विद्यार्थियों को महाविद्यालय की नैक मूल्यांकन की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। उनको बताया गया कि नैक पीयर टीम भूतपूर्व विद्यार्थियों से भी महाविद्यालय के संबंध में चर्चा करती है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दिन पुनः बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया, जिससे और अधिक भूतपूर्व विद्यार्थी बैठक में सम्मिलित हो सकें। एलुमनाई मीट में भूतपूर्व विद्यार्थियों के अलावा वर्तमान में अध्ययनरत् विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए।